Kali Puja: पश्चिम बंगाल में दिवाली के दिन होती है मां काली की पूजा, जानें इसकी वजह
Kali Puja: दिवाली के दिन देशभर में मां लक्ष्मी और प्रथम आराध्य भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. हालांकि पश्चिम बंगाल (उड़ीसा और असम में भी) में दिवाली के दिन मां काली की पूजा की जाती है. बंगाली परंपरा में दिवाली को कालीपूजा कहकर ही संबोधित करते हैं. मां काली की पूजा को लेकर धार्मिक मान्यता अनुसार रोचक कथा है. मान्यता है कि मां काली इसी दिन 64 हजार योगिनियों के साथ प्रकट हुई थीं. और उन्होंने रक्त बीज सहित कई असुरों का संहार किया था. पश्चिम बंगाल में कुछ शाक्त लोग इसी पवित्र पूजा को शक्तिपूजा भी कहते हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3vVDn4r
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3vVDn4r
No comments