UP STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आजमगढ़ के दो इनामी बदमाश अली शेर और कामरान ढेर
UP STF encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ कई बड़े मामलों में फरार चल रहे आजमगढ़ के दो बड़े बदमाशों को मार गिराया. लखनऊ के मड़ियांव इलाके में UP STF की बुधवार शाम एक लाख के इनामी शार्पशूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर, व उसके साथी कामरान से मुठभेड़ हो गई. इसमें दोनों को ढेर कर दिया गया. अलीशेर हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेता जीतराम मुंडा की रांची में हत्या के बाद फरार था. मड़ियांव में हुई मुठभेड़ में ASP STF विशाल विक्रम सिंह की अगुवाई में दोनों बदमाशों को ढेर करने में सफलता मिली है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3pFxAik
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3pFxAik
No comments