...25 साल बाद BSP के मजबूत किले में पड़ी दरार, 2022 में क्या 'मुबारकपुर सीट' बचा पाएगी?

UP Politics: 2007 में जीत का अंतर घटकर महज 2476 रह गया. 2012 में 8587 वोटों से गुड्डू जमाली जीते लेकिन, 2017 में हालत और पतली हो गयी. वे महज 688 वोटों से ही जीत सके. जब से इस सीट पर बसपा जीतती रही है तब से लेकर सिर्फ एक बार छोड़कर हर बार दूसरे नंबर पर सपा ही रही है. यानी थोड़े से वोटों का झुकाव सपा की ओर बढ़ा तो सीट बसपा के हाथ से निकल जायेगी. वहीं न्यूज18 से बातचीत में भले ही अभी गुड्डू जमाली ने किसी और पार्टी को ज्वाइन करने से इनकार किया है लेकिन कयास यही लगाये जा रहे हैं कि गुड्डू जमाली जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे. यदि वे सपा से मुबारकपुर से उतरते हैं तो सीट के बसपा के हाथ से फिसल जाने की आशंका बढ़ जायेगी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ZpfE0L

No comments