Agra: एयरफोर्स स्टेशन के नुकीली तारों में उलझा 6 फीट लंबा अजगर, ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Agra News: वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा “हर साल, हम सिंथेटिक गार्डन नेटिंग और ऐसे ही वायर मेश में से कई सांपों को बचाते हैं. सांप, पक्षी और छोटे स्तनधारी जीव अक्सर इनमें फंस जाते हैं और अंत में दम घुटने या सांस ना ले पाने के कारण मर जाते हैं. वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एमवी ने कहा, 'चूंकि, रेजर वायर में लगी ब्लेड काफी हद तक नुकीली और तेज होती हैं.' जिससे तार पर चढ़ना या काटना लगभग असंभव हो जाता है, इसलिए यह रेस्क्यू ऑपरेशन हमारी टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3CV1zpp
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3CV1zpp
No comments