अलीगढ़ में ​मॉर्डन पत्नी को चाहिए बिना दाढ़ी वाला पति, इमाम पर दर्ज कराई FIR, जानें माजरा

Aligarh Police: पीड़ित आलिम एक मस्जिद का पेश इमाम है पत्नी को इमाम ने धर्म काम का वास्ता देकर समझाने का प्रयास किया तो नहीं मानी और षड्यंत्र के तहत थाना छर्रा में इमाम और उसके परिवार के खिलाफ तीन तलाक दहेज एक्ट और परिवार के लोगों पर छेड़छाड़ का संगीन धाराओं का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़ित इमाम का पत्नी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रही है और धार्मिक मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. पीड़ित इमाम मदद की गुहार लगाने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिलने कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3cQjL9a

No comments