दिल्‍ली की 10 बड़ी खबरें: अमित शाह का केजरीवाल पर तंज, बोले- काम करो या न करो, बस विज्ञापन दो

Delhi Top 10 News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा कबाड़ से विकसित 'भारत दर्शन पार्क' (Bharat Darshan Park) का उद्घाटन करने के बाद दिल्‍ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा शांति से लोक कल्‍याण के काम करती है, वहीं, अरविंद केजरीवाल ने 'काम करो या न करो, विज्ञापन दो, टीवी साक्षात्कार दो' का रवैया अपना रखा है. इसके अलावा दिल्‍ली में कोरोना का डंक एक बार फिर पैर पसार रहा है, इससे सरकार की चिंता बढ़ गयी है. दिल्‍ली में शनिवार को 249 मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले छह महीने में सर्वाधिक हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3yWJIxU

No comments