Agra में हुआ खास फैशन शो, जिसने देखा वो हो गया हैरान, देखें Exclusive Photos

कहते है अगर हौसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है. यही बात आगरा के किन्नरों और दिव्यांगों ने सच कर दिखाई. आगरा में बुधवार की देर शाम को "हौसला" के नाम से खंदारी केम्पस के आॅडिटोरियम में फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने भाग लेकर दिव्यांगों का और किन्नरों की हौसला आफ़जाई की. इस फैशन शो में भाग लेने के लिए आगरा के साथ ही अन्य शहरों के भी दिव्यांग और किन्नर आये. इस दौरान पूर्व राज्यपाल के द्वारा सभी को सम्मानित भी किया गया.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3Jf4eOY

No comments