मुफ्त्त में खाना मंगाने वाले सब इंस्‍पेक्‍टर ने रेस्‍त्रां वाले से ऐसा कहा, जिसके बाद एसएसपी ने लिया एक्‍शन

Ghaziabad Police Demand free Food: गाजियाबाद में  तैनात सब इंस्‍पेक्‍टर ने एक रेस्‍त्रां (Restaurant) में करीब 2000 रुपए का खाने का ऑर्डर किया. रेस्‍त्रां वाले ने पेमेंट मांगा तो कहा, यह खाना मेरे घर जा रहा है, भुगतान के बदले होटल में आकर तीन चार दिन बैठ जाऊंगा, इसके बाद भुगतान ले लेना. उसका यह आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) के एसएसपी ने आडियो की जांच कराई और तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए सब इंस्‍पेक्‍टर को निलंबित कर दिया.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3EfuJ4f

No comments