Delhi Meerut Expressway पर टोल शुरू करने को मिली मंजूरी, जानें कब से देना होगा?
Delhi Meerut Expressway toll: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल शुरू करने की Ministry of Road Transport ने मंजूरी दे दी है. मंत्रालय के अनुसार इस माह 15 दिसंबर के आसपास वाहनों से टोल वसूलना जाना शुरू हो जाएगा. टोल लगने के बाद सराय काले खां से मेरठ तक 140 रुपये का टोल होगा, वहीं इंदिरापुरम से मेरठ तक 95 रुपये और डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से 60 रुपये टोल चुकाना होगा. यह टोल कार का है. बड़े वाहनों का टोल और ज्यादा होगा.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3Ez9873
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3Ez9873
No comments