कोई इन्हें भी बताओ कि Omicron भी है, न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग, देखें Photos

ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए सरकार ने 25 दिसम्बर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. पच्चीस दिसम्बर से अब रात ग्यारह बजे से सुबह आठ बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा. एक तरफ ओमिक्रॉन के ख़तरे को लेकर सरकार का एलान तो दूसरी तरफ लोगों की घोर लापरवाही. आलम ये है कि मेरठ के एक बाज़ार में तो मास्क तो दूर यहां तिल भर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3quNbAe

No comments