Owaisi Rally: बाहुबली अतीक ने जेल से भेजा खत, लिखा- मुस्लिम ब्रिगेड बनाकर हमें चीन बॉर्डर पर भेज दो
Bahubali Ateeq Ahmed Jail Letter: AIMIM के शोषित वंचित समाज सम्मेलन में जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता ने अपने पति का जेल से लिखा गया ख़त पढ़ा. ख़त में लिखा गया कि मुसलमान सियासी तौर पर बंटा रहा है. अखिलेश मुसलमानों के मुद्दे से मुंह मोड़ चुके हैं. पत्र में लिखा कि हराने वाले की भी बड़ी पहचान होती है और डरा हुआ आदमी मुर्दे की तरह होता है. अतीक ने लिखा कि एक मुस्लिम ब्रिगेड़ बनाकर हमें चीन के मोर्च पर भेज दो. हम अपनी वफादारी दिखा देते हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3p8NLnD
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3p8NLnD
No comments