Mant Assembly Seat: यह श्‍याम सुंदर शर्मा का किला है, जिसमें अब तक कोई लहर नहीं घुस पाई

Mant Assembly Seat Election: श्‍याम सुंदर शर्मा 1989 से लगातार मांट विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह एकमात्र चुनाव 2012 में रालोद के जयंत चौधरी से हारे थे. जयंत के सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में वह फिर से जीतकर विधानसभा पहुंच गए थे. हालांकि 2017 के चुनाव में रालोद के योगेश नौहवार ने उन्‍हें कांटे की टक्‍कर दी थी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3fWSeo1

No comments