Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग में फंस गए बुंदेलखंड के छात्र, खाना खत्म, बोले- मदद करो सरकार!

Indian students in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी लड़ाई में देश के कई छात्र फंस गए हैं. बुंदेलखंड के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसकर मदद की गुहार लगा रहे हैं. हमीरपुर से जालौन और झांसी के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. छात्रों का कहना है कि वे बंकर और बेसमेंट में छुपकर खुद को बचा रहे हैं. उनके पास खाने पीने का सामान भी खत्म हो गया है. मुश्किलें काफी बढ़ गईं हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/5I360rx

No comments