वाराणसी EVM विवाद पर मंडल आयुक्त ने मानी गलती, कहा- हां, ईवीएम मूवमेंट पर गलती हुई मगर.....

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले ईवीएम के मुद्दे पर बवाल हो गया है. मंगलवार शाम को वाराणसी के पहाड़िया मंडी से ईवीएम को ले जाते समय दो गाड़ियों को सपाइयों ने पकड़ लिया और इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है, वहीं वाराणसी के डीएम का कहना है कि इन ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई वास्ता नहीं, ये केवल ट्रेनिंग की ईवीएम मशीनें थीं. हालांकि, सपाई इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं और वह लगातार स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर डटे हुए हैं. इस बीच वाराणसी में ईवीएम के मुद्दे पर मंडल आयुक्त ने गलती स्वीकार की है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2zfWYxs

No comments