नोएडा अथॉरिटी ने दी बड़ी राहत; पार्किंग दरों को 50 फीसदी तक घटाया, अब देना होगा बस इतना चार्ज

Noida Parking News: नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-18 में पार्किंग दर को 50 प्रतिशत तक घटा दिया है. अब से चार पहिया वाहनों को पहले 30 मिनट 20 रुपये और पहले 4 घंटो के 50 रुपये और मंथली पास के 4000 रुपये देने होंगे. वहीं मल्टी लेवल पार्किन के रेट में ज्यादा कटौती की गई. कार का 6 घंटे का 20 रुपया और 600 रुपये मंथली पास होगा, जबकि टू व्हीलर के 10 और 300 रुपये मंथली पास का चार्ज किया गया है. पार्किंग दरों में कटौती के बाद सेक्टर 18 मार्किट में रोजाना आने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा. बता दें कि सेक्टर 18 के व्यापारी काफी दिनों से पार्किंग दर घटाने की मांग कर रहे थे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/ieA9rLx

No comments