नई बहू ने मुंह दिखाई में सांसद का लिफाफा लेने से किया इंकार, बोली- कुछ देना है तो सड़क बनवा दीजिए

Road in Muh Dikhai Ritual: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नवविवाहिता द्वारा भाजपा सांसद सतीश गौतम से मुंह दिखाई रस्‍म में सड़क बनवाने की मांग का मामला सामने आया है. सांसद के मुताबिक, मैं नवविवाहिता को देखने गाया था और उपहार के रूप में लिफाफा दिया था, लेकिन उसने उसे लेने से इंकार करते हुए सड़क बनवाने की मांग कर दी. मैंने एक महीने में सड़क बनवाने का वादा किया है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/d0rPGCy

No comments