16 साल पुराने वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में वलीउल्लाह दोषी, 6 जून को सजा का ऐलान

varanasi serial bomb blast case: 16 साल पहले वाराणसी में हुए सीरियल बम धमाके से जुड़े दो मामलों में गाजियाबाद की एक अदालत ने शनिवार को आतंकवादी वलीउल्लाह को दोषी करार दिया है. अदालत इस मामले में छह जून को सजा सुनाएगी. इस धमाके में करीब 20 की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/bBFGyZQ

No comments