आखिर ये कैसा पानी, पीने से हो जाती हैं हड्डियां टेढ़ी, पानी की टंकी और हैंडपंप पर दिखता है लाल निशान

Fluoride water: आगरा के तीन गांव ऐसे हैं जहां पेयजल ने अच्छे खासे इंसान को दिव्यांग बना दिया. यहां के पानी में फ्लोराइड होने से लोगों की हड्डियां टेढ़ी हो गईं. वे अपाहिज हो गए और अब बैसाखी ही उनका सहारा है. लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अफसरों से कई बार साफ पानी की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक उनको साफ पानी नहीं मिल पाया है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/4luYe1R

No comments