उन्नाव: सेल्फी लेते वक्त रिवाल्वर का ट्रिगर दबने से नाबालिग की मौत, मचा कोहराम

UNNAO NEWS: फतेहपुर चौरासी थाने के काजीपुर बंगर गांव के रहने इंद्रेश का 17 साल का बेटा सूचित सुबह घर में अपने कमरे में लेटा था, इसी दौरान घर में रखे लाइसेंसी रिवाल्वर से बंद कमरे में सूचित सेल्फी ले रहा था, सेल्फी लेने के दौरान अचानक रिवाल्वर के ट्रिगर पर उंगली पड़ने से गोली उसके कनपटी में जा लगी. गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद मां और भाई कमरे की ओर दौड़े तो सूचित खून से लथपथ बेड पर पड़ा था.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/8dPOWSE

No comments