रामपुर में आजम खान एक और केस दर्ज, बेटा अब्दुल्ला ने कहा- जानबूझकर किया जा रहा प्रताड़ित
Rampur News: अब्दुल्ला आजम ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि अगर देश में कानून बचा ही नहीं है, तो हमें बता दें कि हमारा अंजाम क्या है. अब सारे फैसले पुलिस ही कर दे. सारे फैसले भैंस, बकरी और मुर्गी चोरी के मुकदमे दर्ज कराने वालों से ही करा दें. ज्यूडिशियल सिस्टम और किसी चीज का कोई मतलब बचा ही नहीं है. अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जब न्याययिक प्रक्रिया में पुलिस लोगों को धमका कर ले जा रही है. फिर क्या मतलब है किसी का?
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/MmJv6kr
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/MmJv6kr
No comments