भारत की उम्मीदें चकनाचूर, आखिरी ओवर में जैसे-तैसे अफगानिस्तान से जीता पाकिस्तान

नई दिल्ली: शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर बुधवार रात एशिया कप का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। मुकाबला जरूर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच था, लेकिन दुआएं हिंदुस्तान में हो रहीं थीं। दुआएं अफगानिस्तान की जीत की क्योंकि भारत टूर्नामेंट में तभी जिंदा रह पाता, जब अफगानिस्तान मुकाबला जीतता, लेकिन आखिरी ओवर में पाकिस्तान के नसीम शाह ने बाजी पलट दी। 20वें ओवर में 11 रन की दरकार थी और सिर्फ एक विकेट बाकी थी, लेकिन लगातार दो छक्के लगाते हुए इस पेसर ने बल्ले से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अफगानिस्तान ने 129 रन बचाने में अपना सबकुछ झोक दिया। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। अब हो चुका है। 8 सितंबर को होने वाला भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है, क्योंकि फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तानने दिया था 130 रन का लक्ष्य टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी। दोनों ओपनर्स ने एकबार फिर तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे। रहमानुल्लाह गुरबाज (17) रन बनाकर आउट हुए तो हजरतुल्लाह जजई (21) चलते बने। लगातार दो झटकों के बाद जादरान और करीम जनत (15) ने जोखिम लेने के बजाय दौड़ कर रन चुराना सही समझा। जनत ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं 11वें ओवर की पहली गेंद पर जदरान ने रउफ की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ‘सुपर फोर’ मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया।अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। हारिस रउफ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन पर दो विकेट लिये। नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिये। पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों तेजी से रन जुटाने के लिए जूझते दिखे। मोहम्मद नवाज ने 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे जनत को पवेलियन की राह दिखायी। क्रीज पर आये नजीबुल्लाह जदरान (10) ने 14वें ओवर में शादाब खान के खिलाफ छक्का जड़ उम्मीदें जगायी लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये। मोहम्मद नबी अगली ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर खाता खोले बगैर बोल्ड हो गये। जादरान ने रन गति को तेज करने के लिए शादाब की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन 17वें ओवर में रउफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा दिया। इस ओवर से सिर्फ एक रन आये। अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान की जोड़ी ने इसके बाद आखिरी तीन ओवरों में 24 रन जोड़े जिसमें राशिद ने आखिरी ओवर में रउफ के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। राशिद 18 और ओमरजाई 10 रन पर नाबाद रहे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 25 रन की अटूट साझेदारी की


from https://ift.tt/HKfkSZq

No comments