गाजियाबाद - नोएडा में हो सकती है गंगाजल की किल्‍लत, हरिद्वार नहर की गई बंद

गाजियाबाद: अगले 24 घंटों में गाजियाबाद और नोयडा में गंगाजल (Gangajal supply) की किल्लत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरिद्वार नहर को बंद कर दिया गया है। इसलिए शनिवार को सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार प्लांट में गंगाजल की सप्लाई नहीं हुई। पहले से मौजूद दोनों ही प्लांट से गंगाजल की सप्लाई की गई लेकिन शाम को वैशाली और वसुंधरा के कई इलाकों में गंगाजल नहीं () आया। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार नहर बंद होने की अधिकारिक सूचना भी उन्हें नहीं मिली है। यह भी नहीं बताया गया है कि नहर कब खोला जाएगा। गंगाजल प्रोजेक्ट मैनेजर उन्मेश शुक्ला ने बताया कि हर साल दशहरे के दौरान ही गंगाजल की सप्लाई प्रभावित होती है। इस समय नहर में सिल्ट की सफाई के लिए नहर को बंद किया जाता है। इसके लिए बकायादा नोटिस जारी होता है कि कब से कब तक नहर बंद रहेगा। अमूमन छठ पूजा के दौरान नहर में पानी छोडा जाता है। लेकिन शनिवार को सुबह हरिद्वार नहर बंद होने की सूचना नहीं दी गई थी। जब गंगाजल प्लांट से फोन करके पूछा गया तो हमें जानकारी हुई कि हरिद्वार नहर बंद किया गया हो। यह भी नहीं बताया गया है कि वापस हरिद्वार नहर को कब शुरू किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों से आने वाले रेत, मलबे इत्‍यादि को रोकने के लिए भी नहर को बंद किया जाता है। नहीं तो इसके कारण मशीनरी खराब होने का डर रहता है। कई बार नहर में अत्यधिक गाद होने से गंगाजल प्लांट तक बंद करने पड़ जाते हैं। उन्मेश शुक्ला ने बताया कि यदि रविवार को नहर नहीं खोली गई तो शाम को पानी की किल्लत हो सकती है। वहीं इंदिरापुरम के अभय खंड, वैशाली सेक्टर 4 और वसुंधरा के कई इलाकों में लोगों ने शनिवार को गंगाजल सप्लाई नहीं होने और कम प्रेशर से पानी आने की भी शिकायत की।


from https://ift.tt/58N9dE3

No comments