दिल्ली के बाजारों में लगाए जाएंगे नकली IED, फेस्टिव सीजन में क्या है पुलिस का प्लान

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस का विशेष सेल त्योहारी सीजन पर पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में नकली IED लगाएगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नकली IED का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने में पुलिस की मदद करने पर जनता को पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि विस्फोटक का पता लगाने में विफल रहने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि एक आंतरिक बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष सेल के कर्मचारी सभी 15 जिलों में से हरेक में अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में कहीं पर भी नकली आईईडी लगाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, आगामी त्योहारों के मद्देनज़र अरोड़ा ने निर्देश दिया है कि स्थानीय पुलिस लोगों, दुकानदारों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सहित सभी हितधारकों को सुरक्षा के प्रति सचेत करें। सूत्रों ने कहा,विशेष प्रकोष्ठ को नकली विस्फोटक लगाने के लिए कहा है ताकि जिला पुलिस के सतर्कता के स्तर का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा, जैसे ही किसी भी नकली विस्फोटक का पता चलेगा पुलिसकर्मियों को नियमित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसमें इलाके की घेराबंदी करना, रेत के थैलों का उपयोग करना और बम निरोधक दस्ते को सूचित करना शामिल होगा।


from https://ift.tt/EuPl8rX

No comments