'मेरी सहानुभूति आपके साथ...', सुशील मोदी ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पूछे ये 9 सवाल
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक बार फिर JDU के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने ललन सिंह से 9 सवाल पूछ है। सुशील मोदी ने कहा कि ललन जी जरा इन तथ्यों का जवाब तथ्यों से दे दीजिए। सुशील मोदी ने कहा कि ललन जी आप दया के पात्र हैं। आप अपराध, भ्रष्टाचार से समझौता कर सकते हैं, हम नहीं। इस कारण आप केंद्र में मंत्री नहीं बन पाए? हमारी सहानुभूति आपके साथ हैं। 1- लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला की जांच CBI से कराने के लिए PIL दाखिल करने और इस घोटाले से जुड़े कागजात सीबीआई को आपने उपलब्ध कराया था या नहीं? 2- IRCTC घोटाले और रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कागजात तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और CBI को आपने उपलब्ध कराए थे या नहीं? 3- नीतीश कुमार ने आपको पार्टी से क्यों निष्कासित किया था और आप की सदस्यता समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को क्यों पत्र लिखा था? 4- जेडीयू छोड़ने के बाद आपने कहा था कि नहीं 'नीतीश कुमार के पेट में दांत कहां-कहां है, मैं जानता हूं। मैं सर्जन हूं जो एक-एक दांत निकालना जानता है?' 5- छोड़ते समय आप ने नीतीश कुमार को तानाशाह कहा था या नहीं? 6- आपकी पार्टी 1995 में विधानसभा और 2014 में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ी और मात्र 7 एवं 2 सीटों पर क्यों सिमट गई थी? 7- भागलपुर का चुनाव 2004 में विपरीत परिस्थितियों में 1.25 लाख वोट से जीता और उसी वर्ष रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार बाढ़ लोकसभा से क्यों चुनाव हार गए थे? 8- उपमुख्यमंत्री आप लोगों की कृपा से नहीं बना था। भाजपा के विधायकों की रायशुमारी में 90% विधायकों ने मेरे पक्ष में मत दिया तब मैं उप-मुख्यमंत्री बना था। 9- IRCTC घोटाले में तेजस्वी पर मुकदमे को CBI ने न तो वापस लिया है और न ही केस बंद किया है। 28 सितंबर को अगली सुनवाई का इंतजार कीजिए? सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह जी, आपके आका मुख्यमंत्री आपकी वही दशा करेंगे जो जार्ज, शरद, आरसीपी कि की है? 2024 में लालू प्रसाद बिहार को जदयू मुक्त करेंगे..... इंतजार कीजिए।
from https://ift.tt/fcXZgu3
No comments