शादी से पहले पंडाल में आ पहुंचा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, बारात में मचा हड़कंप

कोटा: राजस्थान के कोटा में गुरुवार को एक शादी में बारात से पहले ही एक एक बिन बुलाया जंगली मेहमान आ धमका। 12 फीट लंबे इस मेहमान को देखकर हड़कंप मच गया। यह मेहमान कोई और नहीं मगरमच्छ था। दरअसल, राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में क्रोकोडाइल का टेरर जारी है। मगरमच्छों का आतंक नदी, तालाबों, नालों की जगह अब मैरिज गार्डन के अंदर भी देखने को मिल रहा है। कोटा के बोरखेड़ा क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने 12 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा। उसे मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में स्थित सावनभादो डैम में छोड़ा। मगरमच्छ भारी-भरकम था। जिसे पकड़ने में और उसे वाहन में लदान करने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए थे। वन कर्मी वीरेंद्र सिंह हाडा बताते हैं कि वन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बोरखेड़ा के द्वारिकाधीश मैरिज गार्डन में भारी-भरकम मगरमच्छ आ गया है। अधिकारियों के निर्देश पर कोटा वन विभाग के लाडपुरा रेंज से 1 कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची जहां मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। मगरमच्छ अपना मुंह खोलकर लोगों की ओर हमलावर हो रहा था। बड़ी मुश्किल से लकड़ियों और बोरी के टाट की मदद से इस भारी-भरकम मगरमच्छ को काबू में किया। रस्सियों से बांधा, तब जाकर मैरिज गार्डन में काम करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। मैरिज गार्डन में काम करने वाले लोगों ने कहा कि यहां पर शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी तभी हलवाई टेंट और कैटरिंग के कार्मिकों को मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। मगरमच्छ पर सभी लोगों ने नजर बनाए रखी और कोटा पुलिस कंट्रोल और वन विभाग को सूचना दी। तब जाकर यह मगरमच्छ पकड़ा गया। रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद


from https://ift.tt/0GdbkTY

No comments