दिवाली पर दिल्ली में कई जगह लगी आग, फायर ब्रिगेड के पास आए 200 से ज्यादा फोन कॉल

नई दिल्ली: दिवाली के दिन दिल्ली के कई हिस्सों में आग लगने की घटना सामने आई। दिल्ली फायर सर्विस को इस दिन 200 से अधिक कॉल आई। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार दिवाली पर दिल्ली में आग लगने की 201 कॉल हुईं। दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके के एक रेस्टोरेंट में सोमवार शाम को आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली में दिवाली पर पटाखे चलाने पर रोक थी इसके बावजूद भी लोगों ने पटाखे चलाए। दिल्ली अग्निशमन विभाग को उम्मीद थी कि इस बार आग लगने की घटनाएं कम सामने आएंगी। हालांकि दिल्ली में पटाखों पर रोक के बावजूद अग्निशमन विभाग की ओर से किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। अग्निशमन विभाग ने अपने ड्यूटी पर तैनात पर अपने कर्मचारियों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा था। अग्निशमन विभाग ने उम्मीद की थी कि पटाखों पर बैन है इसलिए इस बार आग की कोई घटना सामने नहीं आएगी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ड्रोन के जरिए ऊंची इमारतों की निगरानी के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में दमकल की गाड़िया तैनात की गई थी। वहीं दिवाली के अवसर पर दिल्ली पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से मुलाकात की और उनके बीच मिठाई बांटी। दिल्ली में पटाखे चलाने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है।
from https://ift.tt/ycERW6n
Post Comment
No comments