सेना में मेजर बनी बिहटा की बहू, 2018 में कैप्टन पद पर ज्वाइन की थी संजना
पटना: देश की सीमाओं पर रक्षा में तैनात जवानों के साथ बेटियां भी आगे आ रही हैं। इसके साथ ही राजधानी पटना की बहू-बेटियां भी उनसे किसी तरह से कमतर नहीं होना चाहती हैं। इनमें से ही एक हैं संजना, जो बिहटा की बहू हैं। संजना अपने ससुराल की पहली महिला हैं, जो सेना ( Indian Army ) में मेजर बनी हैं। संजना ( Major Sanjana ) ने 2018 में सेना ज्वाइन किया था। संजना को 4 साल बाद प्रमोट कर मेजर बनाया गया है। परिवार में खुशी का माहौल बिहटा प्रखंड के जिनपुरा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार के छोटे बेटे मेजर चंदन कुमार ( Major Chandan Kumar ) की पत्नी संजना इंडियन आर्मी में शनिवार को मेजर पद पर प्रमोट हुईं हैं। मेजर संजना जम्मू कश्मीर के उधमपुर के एडी ब्रिगेड सेक्टर में आरएमओ के रूप में तैनात हैं। धनतेरस ( Dhanteras 2022 ) के दिन संजना के मेजर बन जाने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल है। एक बच्चे की मां हैं संजना मेजर संजना साल 2018 में इंडियन आर्मी के आर्मी मेडिकल कोर के तहत कैप्टन पद पर लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में ज्वाइन की थीं। उसके बाद तीसरी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुई। देश की सेवा करते हुए मेजर संजना की शादी 2021 में बिहटा के जिनपुरा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार के छोटे बेटे मेजर चंदन कुमार से हुई। संजना अब 9 महीने के बेटे की मां बन चुकी हैं। मेजर बनने के बाद मायके से लेकर ससुराल तक में खुशी का माहौल है।
from https://ift.tt/Im0u9JC
No comments