अमेठी में ATM से न‍िकले 200 के नकली नोट, गार्ड भी था मौके से गायब

अमेठी: अमेठी ( ) में बुधवार शाम कुछ लोगों ने एक एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायत की है। यह एटीएम () कोतवाली क्षेत्र में मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास लगा है। यहां कुछ कस्‍टमर ने शिकायत की कि पैसे निकालने पर 200 के दो चूरन वाले नकली नोट निकले हैं। जिस एटीएम से ये नोट निकले वहां पर कोई गार्ड तैनात नहीं था। शिकायत मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल कर रही है। पूरा मामला अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का है। यहां बुधवार शाम जब लोग एटीएम में पैसा निकालने गये तो दो-दो सौ के नकली नोट निकलने लगे। एक के बाद कई ग्राहकों के एटीएम से नकली नोट मिले जिसके बाद मौके पर हड़कंप मचा गया। देखते ही देखते भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एटीएम मशीन से नकली नोट पाने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। एटीएम मशीन से नकली नोट मिलने के बाद उपभोक्ताओ ने तुरंत इसकी सूचना अमेठी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि जिस समय एटीएम से नकली नोट निकल रहे थे उस समय एटीएम मशीन के पास कंपनी का कोई गार्ड मौजूद नही था। एटीएम से पांच हजार रुपए निकलने आये युवक किशन विश्वकर्मा ने कहा कि उसने इंडिया वन एटीएम से पांच हजार रुपए निकले लेकिन उसमें 200 रुपए का एक नोट डुप्लीकेट निकला। इतना ही उसके बाद भी एक युवक ने पैसे निकाला तो उसके नोटों के बीच भी 200 का एक नकली नोट निकला। नोट निकले के बाद उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में कार्यवाही की बात कर रही है। (रिपोर्ट: अरुण गुप्ता अमेठी)


from https://ift.tt/Q2UvHj9

No comments