शाहजहांपुर की बस में मिलीं बाराबंकी से लापता हुई छात्राएं, सड़क किनारे मिलीं थीं साइकिलें, किताबें
बाराबंकी: बाराबंकी में स्कूल जाते समय लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने शाहजहांपुर जिले में रोड़वेज बस से बरामद कर लिया है। 9 घंटे के भीतर बरामद हुई लापता छात्राओं सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत को सांस ली है। एएसपी ने सोशल नेटवर्क में भ्रामक बयानबाजी, अफवाह फैलाने व घटना को लेकर ट्रोल करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। दोनों छात्राओं को सकुशल बरामदगी करने पर पुलिस टीमों को एसपी द्वारा पच्चीस हजार(25,000) रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस जानकारी के अनुसार जैदपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली 12 और 14 साल की दो छात्राएं शहर के श्रीसाईं इंटर कालेज में जाने के लिए सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे निकली थी। दोनों छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते से लापता हो गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों छात्राएं चचेरी बहनें थीं। उनके घर से 2 किलो मीटर दूर रास्ते में जमुनिया डीह गांव के पास सुबह 9 बजे सड़क किनारे उनकी साइकिल और स्कूल ड्रेस बरामद हुई थी। एसपी ने लगाई पुलिस की चार टीमेंदो स्कूली छात्राओं के लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने निरीक्षण कर सर्विलांस, स्वाट, क्राइम ब्रांच समेत चार टीमों का गठन किया और जांच पड़ताल में जुट गए। 9 घंटे बाद 224 किलोमीटर दूर बस में मिली छात्राएंजांच में जुटी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की मदद से 9 घण्टे के भीतर अन्दर दोनों छात्राओं को शाहजहांपुर जिले में कटरा थाना क्षेत्र से रोड़वेज बस से सकुशल बरामद कर लिया। जैदपुर थाने के इंस्पेक्टर डी के सिंह ने बताया कि बच्चियों को शाहजहांपुर में एक बस से सकुशल बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सूचित कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की जा रही है। (रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार मौर्य)
from https://ift.tt/F5pMLP8
No comments