दीपावली की रात पूजा के बाद दीया से बस में लगी आग, अंदर सो रहे ड्राइवर और खलासी की मौत
रांची: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में दीपावली की रात एक बस में आग लगने की वजह से ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए। बताया गया है कि दीपावली की शाम पूजा करने और दीया जलाने के बाद दोनों बस के अंदर ही सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक आग लगने से यह घटना हुई। यह आगजनी की घटना रात करीब 1 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पूजा के दीये से आग लगने की आशंका दिवाली की रात बस चालक और खलासी ने पूजा के बाद अंदर में दीये को भी जलाकर रखा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान किसी तरह से बस में दीये से आग लग गई, जिसमें ड्राइवर और खलासी दोनों जिंदा जल गए। मूनलाइट नामक यह यात्री बस खादगढ़ा बस स्टैंड में ही खड़ा था।
from https://ift.tt/dinQbg4
No comments