गुजरात पुल हादसे पर दुनिया ने जताया शोक, पुतिन समेत इन नेताओं ने जाहिर किया दुख

मास्को/यरूशलम: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बने केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छू नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी अधिक समय पुराना है। मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में, पुतिन ने कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’’ रूस की एक समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शोक संदेश में इजराइल के प्रधानमंत्री लापिद ने कहा कि गुजरात में कल हुए पुल हादसे के बाद इजराइल के लोगों की संवादनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाए। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ श्रीलंका के राष्ट्रपति ने जताई संवेदना राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पुल गिरने के दुखद हादसे से वह ‘‘सदमे में और दुखी हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘श्रीलंका की सरकार और जनता सहित मैं भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति, खास तौर से जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने और राहत एवं बचाव कार्य सफलपूर्वक पूरी होने की कामना करता हूं।’’ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं।’’ चीन ने जताया दुख सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर शोक जताया है। पुल टूटने की घटना पर सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने बीजिंग में कहा, ‘‘जो हुआ, हमने उसपर संज्ञान लिया है और लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और दुर्घटना में घायल लोगों के साथ हैं।’’ पोलैंड के विदेश मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, दक्षिण कोरिया आदि ने भी मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया है। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।


from https://ift.tt/pQmWB4h

No comments