दिवाली के दिन होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, इन शेयरों पर खेलें दांव, अच्छे मुनाफे के हैं संकेत
नई दिल्ली : यूं तो हिंदू नववर्ष या भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है। लेकिन कारोबार जगत में नया साल दिवाली के दिन से शुरू होता है। इस दिवाली विक्रम संवत 2079 शुरू होने जा रहा है। नए साल और दिवाली (Diwali) के मौके पर प्रमुख भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurta Trading) होती है। इस बार भी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र (मुहूर्त ट्रेडिंग) होगा। यह एक सांकेतिक कारोबारी सत्र होता है। मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन शाम सवा छह बजे से सवा सात बजे के बीच होगी। इस मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयरों का लेन-देन शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदारी से निवेशक सालभर मुनाफे में रहते हैं। आप भी इस मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-से शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के हिसाब से बेहतर रहेंगे। अरविंद फैशन (Arvind Fashion) आनंद राठी ने इस शेयर को खरीदने का सुझाव दिया है। इस शेयर में 32 फीसदी ऊपर जाने की क्षमता है। शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 400 से 440 रुपये है। इस समय अरविंद फैशन एक नए ब्रेकआउट के कगार पर है और यह पिछले अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत दे रहा है। कैम्स (CAMS) आनंद राठी ने निवेशकों को यह शेयर भी मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदने के लिए सुझाया है। इस शेयर में 39 फीसदी ऊपर जाने की क्षमता है। शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 3375 से 3650 रुपये है। साल 2020 में लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है। फेडरल बैंक (Federal Bank) एक्सिस सिक्युरिटीज ने मुहूर्त ट्रेडिंग में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर के 24 फीसदी ऊपर जाने की क्षमता है। एक्सिस सिक्युरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 165 रुपये दिया है। टाटा स्टील (Tata Steel) एक्सिस सिक्युरिटीज ने टाटा स्टील का शेयर भी मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सुझाया है। इस शेयर के 20 फीसदी ऊपर जाने की क्षमता है। शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 120 रुपये दिया गया है। एचसीएल टेक (HCL Tech) कोटक सिक्युरिटीज ने यह शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सुझाया है। एक लंबी मध्यम अवधि की गिरावट के बाद इस शेयर में 880 रुपये के करीब सपोर्ट दिखा है। इस शेयर में 22 फीसदी ऊपर जाने की क्षमता है। शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1250 रुपये है। आईआरसीटीसी (IRCTC) मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक आईआरसीटीसी का शेयर भी खरीद सकते हैं। कोटक सिक्युरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर में 28 फीसदी ऊपर जाने की क्षमता है। शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 950 रुपये दी गई है।
from https://ift.tt/aNW2HbQ
No comments