IDFC First और Kalyan Jewellers सहित इन शेयरों में तेजी के बड़े संकेत, ना चूकें मुनाफा कमाने का मौका

नई दिल्ली : बुधवार को दशहरा (Dussehra) होने के कारण शेयर बाजार बंद रहे। इसके पिछले सत्र में मंगलवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स 1,276.66 अंक यानी 2.25 फीसदी उछलकर 58,065.47 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 386.95 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं। इन शेयरों में दिख रही तेजी मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने ONGC, Lemon Tree, Brightcom Group, Rail Vikas, Anant Raj और Wipro पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है। इन शेयरों में मंदी का संकेत एमएसीडी (MACD) ने Marico, Dr Lal Pathlabs, Quess Corp, Aurionpro और Hind Rectifiers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। इन शेयरों में दिख रही खरीदारी जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Apar Industries, Mazagon Dock, IDFC First, Kalyan Jewellers और Triveni Turbine शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव Tamilnad Mercantile Bank के शेयर में बिकवाली का दबाव है। इस शेयर में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इस शेयर ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इस शेयर में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/P0DHcmu

No comments