राजस्थान पुलिस के मुखिया बने उमेश मिश्रा, जानें कौन हैं गहलोत के पसंदीदा IPS अफसर DGP मिश्रा?

जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) की ओर से गुरुवार को प्रदेश के नए डीजीपी (DGP Rajasthan) की नियुक्ति कर दी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सीनियर आईपीएस अफसर उमेश मिश्रा () अब प्रदेश के डीजीपी होंगे। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में डीजीपी इंटेलीजेंस (DGP Intelligence) रहे उमेश मिश्रा निवर्तमान डीपीजी एमएल लाठर (ML Lather DGP Rajasthan) का स्थान लेंगे। लाठर अगले महीने 1 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं। कौन है नए डीजीपी उमेश मिश्रा? सीनियर आईपीएस उमेश मिश्रा 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इनका जन्म 1 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में हुआ है। बतौर पुलिस सेवा के मिश्रा राजस्थान के कई जिलों में एसपी रह चुके हैं। चूरू, पाली और भरतपुर पुलिस की कमान उनके हाथ रह चुकी है। हाल ही उनके पास डीजी इंटेलीजेंस का पदभार था। गहलोत सरकार के संकटमोचक उमेश मिश्रा को कांग्रेस की वर्तमान सरकार का संकटमोचक भी कहा जाता है। यही कारण है कि मिश्रा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहली पसंद भी माने जाते रहे हैं। तेज तर्रार और निडर आईपीएस अफसर मिश्रा की राजस्थान केडर के पुलिस अधिकारियों में अच्छी पहचान और सिस्टम में भी अच्छी पकड़ रही है। पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के षड़यंत्र का खुलासा उमेश मिश्रा अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहे हैं। हाल ही राजस्थान पुलिस में डीपी इंटेलिजेंस रहते हुए सेना में रहते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सैन्यकर्मियों का भंड़ाफोड़ किया था। पाकिस्तानी खुफिया तंत्र को ढूंढ़कर उसके मंसूबों काे खत्म कर मिश्रा अपनी धाक जमा चुके हैं। 3 अफसरों के बीच मुकाबले में निकले आगेराजस्थान में नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ओर से गहलोत सरकार से राय मांगी थी। सरकार की ओर से इसके लिए एक पैनल के रूप में एक दर्जन अफसरों के नाम भेजे गए। इन्हीं नामों में से नए पुलिस मुखिया के चयन के लिए 14 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर भी शामिल हुए। आयोग की ओर से तब आईपीएस भूपेंद्र दक, उमेश मिश्रा और यूआर साहू के नाम फाइनल किए थे। इसके बाद इन तीनों में से सीएम गहलोत ने उमेश मिश्रा के नाम पर मुहर लगा दी।


from https://ift.tt/YD6fIrT

No comments