तिहाड़ जेल के बैरक नं. 4 में पहुंचा आफताब, पहली से की थी पॉलीग्राफ टेस्‍ट की रिहर्सल... श्रद्धा मर्डर केस में सनसनीखेज अपडेट्स

नई दिल्‍ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्‍ली पुलिस को एक और अहम सुराग मिला है। पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) अपने फ्लैट पर लाया था। मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्‍ट (Polygraph Test) शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में करीब तीन घंटे तक किया गया था। दिल्‍ली की एक अदालत ने उसे शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आफताब ने 27 साल की श्रद्धा का गला घोंटकर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने महरौली स्थित अपने किराये के फ्लैट पर लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था। फिर इन्‍हें वह कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा था। आइए, यहां इस मर्डर केस () से जुड़े 5 अपडेट्स जानते हैं। 1. जेल भेजा गया आफताब दिल्‍ली की एक अदालत ने आफताब अमीन पूनावाला को 13 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। श्रद्धा मर्डर केस में आफताब आरोपी है। उसे तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है। वह इस जेल में 8 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। इन कैमरों से उस पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। उसे सुबह नाश्‍ता, दोपहर में खाना और फिर रात में खाना दिया जाएगा। आफताब को जेल मैनुअल के अनुसार अन्‍य कैदियों की तरह खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। जेल में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। 2. हत्‍यारे ने पहले से की थी पॉलीग्राफ टेस्‍ट की रिहर्सल इस बात का अंदेशा है कि आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्‍ट की पहले से रिहर्सल की थी। उसे पता था कि पॉलीग्राफ टेस्‍ट करने वाले एक्‍सपर्ट्स उससे किस तरह के सवाल पूछेंगे। एक जांचकर्ता ने यह जानकारी दी। इस जांचकर्ता ने बताया कि कुछ सवालों का जवाब देते हुए आफताब ने बड़ी सफाई से झूठ बोला। इसने बॉलीवुड फिल्‍म 'दृष्‍यम' की याद दिला दी। 3. फ्लैट में आई दूसरी लड़की की हुई पहचान इस मामले में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अपने महरौली वाले फ्लैट में लाया था। इस लड़की से पुलिस ने पूछताछ की है। श्रद्धा की हत्‍या करने के बाद आफताब इस लड़की से डेटिंग ऐप के जरिये मिला था। जब यह लड़की फ्लैट में आई थी तब श्रद्धा के शव के टुकड़े आफताब ने फ्रिज में रखे हुए थे। यह लड़की पेशे से साइकॉलजिस्‍ट है। 4. दिल्ली पुलिस को अब तक नहीं मिली डीएनए टेस्ट रिपोर्टदिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर हत्या मामले में डीएनए जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा हत्या मामले में अब तक बरामद किए गए शरीर के अंगों के साथ डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड (डीएनए) मिलान के लिए श्रद्धा के पिता और भाई के खून के नमूने जुटाए गए हैं। पुलिस को अभी तक श्रद्धा की खोपड़ी और उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार का पता नहीं चल पाया है। 5. श्रद्धा के दोस्‍तों के दर्ज किए गए हैं बयान साकेत कोर्ट में श्रद्धा और आफताब के साझा दोस्‍तों के बयान दर्ज किए गए हैं। दोस्‍तों ने बताया है कि आफताब अपनी लिव-पार्टनर को सिगरेट से जलाता था। वह इतना शातिर था कि वह बिल्‍कुल सामान्‍य बना रहता था। उस व्‍यक्ति की तलाश जारी है जिसने आफताब को दिल्‍ली में किराये का मकान दिलवाया था। पुलिस को लगता है कि इस व्‍यक्ति के पास से भी कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।


from https://ift.tt/wyKCsqL

No comments