उम्र 73 साल... जज्बा जवानों जैसा, बुजुर्ग कहने की भूल मत करें, जानिए कौन हैं 5 KM रेस में मेडल जीतने वाले एथलीट

बांदा: मोतीलाल चौरसिया की उम्र भले ही 73 साल पार हो चुकी है। 73 साल की उम्र जरूर है लेकिन यह न तो मन और न शरीर से बूढ़े हैं। इनमें अभी भी युवाओं जैसा जोश बरकरार है। तभी तो 73 वर्षीय वृद्ध मोतीलाल चौरसिया ने 5 किलोमीटर की रेस में तीसरा स्थान हासिल करके कांस्य पदक जीत लिया। उनकी इस सफलता के बाद 23 फरवरी को कोलकाता में होने वाली नेशनल एथलीट चौंपियन के लिए उन्हें चुना गया है। यूपी के जनपद बांदा में शहर के मोचियाना मोहल्ले में रहने वाले मोतीलाल चौरसिया अमेठी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 12 व 13 नवंबर को हुई एथलेटिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे। 5 किलोमीटर की रेस में तीसरा स्थान मोतीलाल चौरसिया ने 5 किलोमीटर दौड़ 27 मिनट में पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया। इसके लिए उन्हें कांस्य पदक दिया गया। उम्र दराज होने के बाद भी अभी तक खेल के प्रति उनके जोश और हौसले को देखते हुए खेल समिति ने उन्हें चित्रकूट धाम मंडल में सचिव पद के लिए भी मनोनीत किया है। साथ ही कोलकाता में होने वाली दौड़ के लिए उनका चयन किया गया है। नियमित 5 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं मोतीलाल चौरसिया की भले ही उम्र उम्र 73 साल पहुंच गई हो, लेकिन अभी भी वह दौड़ लगाने और कसरत करने में पीछे नहीं है। वे नियमित रूप से वॉक के बाद 5 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं। इससे उनका शरीर एकदम फिट है। वह अपने काम के लिए किसी के भरोसे नहीं रहते हैं। 'अपनी उम्र के लोगों से तेज दौड़ लेता हूं' मोतीलाल चौरसिया कहते हैं कि खेल के मैदान में हम आज भी खुद को युवा महसूस करते हैं। वे कहते हैं कि युवा जीवन में जैसे दौड़ता था, वैसा तो नहीं फिर भी अपनी उम्र के लोगों से तेज दौड़ लेता हूं। उनका कहना है कि वर्ष 2020 में इंफाल में आयोजित 41वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। यूपी मीट में 100, 200 व पांच किलोमीटर की दौड़ में भी पदक जीते। इसके पूर्व भी कई पदक हासिल कर चुके हैं। इनपुट- अनिल सिंह


from https://ift.tt/264nqKT

No comments