साइबर अटैक के बाद अब तक उबर नहीं पाया AIIMS, परेशानी में कई मरीज

सुदेश रंजन, नई दिल्ली : लगातार तीसरे दिन भी एम्स में साइबर अटैक का असर रहा। एनआईसी सहित देश की कई संबंधित एजेंसियां इसका काट ढूंढने में लगी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर एम्स प्रशासन ने कंप्यूटर सेक्शन के दो स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ जांच भी कर रही है। लेकिन सर्वर अटैक की वजह से एम्स का काम काफी प्रभावित रहा और इलाज की सुविधाओं में लोगों को परेशानी हो रही है। एम्स सूत्रों का कहना है कि अस्पताल के कंप्यूटर सेक्शन में लगे सिस्टम में कुछ बेसिक चीजों की कमी पाई गई है। यहां तक कहा जा रहा है कि सिस्टम की कमियों की वजह से फायरवॉल काम नहीं कर रहा था, यह सिस्टम को अनऑथराइज्ड यूज से सेफ करता है। अगर फायरवॉल सही से काम करता रहता तो हो सकता है कि सर्वर में आसानी से सेंध लगा पाना मुश्किल होता। एक अन्य सूत्रों का कहना है कि एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की भी कमी हो सकती है और इस वजह से ऐसा करना आसान हो गया। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए एक्सट्रा स्टाफ लगाने का फैसला किया है, जो स्टाफ सीधे इलाज की सुविधा में नहीं थे, उन्हें भी अब इलाज में जोड़ने को कहा गया है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि डेटा रिस्टोर करने में और समय लग सकता है। तब तक इलाज ठीक से हो इसके लिए प्रयास जारी है। ओपीडी, वॉर्ड और इमरजेंसी में भी मैनुअल तरीके से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सैंपल लेने के लिए बारकोड नहीं बन पाने के कारण जांच में देरी हो रही है।


from https://ift.tt/Q3eA6V8

No comments