BHU में बीफ पर पूछे गए सवाल पर बवाल, छात्रों ने गौशाला में पूजा कर जताया विरोध
BHU Campus News: पूरा मामला 20 अक्टूबर का है, जब बीएचयू के छात्रों ने बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट के पेपर में बीफ को लेकर सवाल पूछने पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया और पत्र लिखकर वाइस चांसलर से इसकी शिकायत की. पेपर में बीफ को लेकर तीन सवाल पूछे गए थें, जिसमें बीफ का वर्गीकरण पूछा गया था. इस सवाल का पेपर वायरल हुआ तो छात्रों ने सिलेबस से इस सवाल को हटाने की मांग की और साथ ही अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी भी दी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/YupyewT
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/YupyewT
No comments