'राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर-बीजेपी सरकार देगी कांग्रेस', हैदराबाद में मल्लिकार्जुन खरगे ने किया बड़ा दावा

हैदराबाद: बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अगुआई का मिशन तैयार कर रहे के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी टीआरएस पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। हैदराबाद में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी ने टीआरएस पर धावा बोला। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केवल कांग्रेस ही राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर बीजेपी सरकार दे सकती है। वहीं गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने पर खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। हैदराबाद में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'पीएम मोदी पिछले 6 दिन से गुजरात में यात्रा कर रहे हैं। हिमाचल के लिए चुनाव शेड्यूल जारी हो चुका है लेकिन गुजरात की तारीख अभी नहीं आई है।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'शायद पीएम मोदी को मोरबी जैसे कुछ और पुलों का उद्घाटन करना है।' 'मोदी छोटी उड़ान पर गुरुर करते हैं' तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर हमला बोलते हुए खरगे ने कहा, 'जब भी हम संसद में किसी विधेयक का विरोध करते थे तो वे (टीआरएस) बीजेपी का समर्थन करते थे लेकिन फिर भी कहते हैं कि वे गैर- बीजेपी सरकार लाएंगे। अगर कोई गैर बीजेपी सरकार ला सकता है तो वो हम हैं। हम राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर बीजेपी सरकार बनाएंगे।' खरगे ने कहा, 'हम मिल-जुलकर आगे कदम बढ़ाएंगे। वक्त को बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में राहुल जी के साथ चलना सीखो। मोदी जी छोटी उड़ान पर गुरूर करते हैं लेकिन परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है।' राहुल ने भी टीआरएस पर साधा निशाना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को हैदराबाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद इस यात्रा में शामिल होने का यह उनका पहला मौका था। दोपहर में यहां पहुंचे खरगे ‘नेकलेस रोड’ पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। यह आज के लिये यात्रा का अंतिम पड़ाव था। इससे पहले राहुल गांधी ने टीआरएस और चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा था, 'बीजेपी और TRS एक साथ काम करते हैं। आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है। वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं।'


from https://ift.tt/KVJRbuY

No comments