जान बचाने के लिए मांगी थी अजीब मन्नत, फिर चार साल की बेटी के साथ ऐसा कर रहा था कि...
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बाप ने अपनी जान बचाने के लिए बेटी की बलि देने की तैयारी कर ली थी। पिता चार घंटे तक अपनी चार साल की बेटी को पानी में उल्टा लटकाकर रखा और फिर भिगोकर उसे बाहर लिटा दिया। ताज्जुब यह कि उसने इसका वीडियो भी बनाया। बच्ची की दादी ने यह जानकारी बैतूल में रह रही अपनी बहू को दी। बहू ने अपनी जेठ-जेठानी को इसके बारे में सूचना दी, तब जाकर बच्ची की जान बची। इधर, पिता को मानसिक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। बच्ची की मां ने बताया कि उसका पति इंदौर में छिटपुट काम-धंधा करता है। कुछ समय पहले वह एक हादसे का शिकार हुआ था। तब बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची थी। तब उसने मन्नत मांगी थी कि जान बच गई तो वह मुर्गे-मुर्गी की बलि देगा। ठीक होने के बाद पिता ने बलि दे भी दी। फिर अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वो फिर से बलि देने की बातें करने लगा। पत्नी यह सुनकर घबरा गई और अपने मायके चली गई। चार साल की बेटी भी साथ चली गई। इसी बीच अचानक एक दिन पति बेटी को साथ लेकर इंदौर चला गया। तीन दिन पहले पता चला कि वह बेटी की बलि देने जा रहा है। इसका पता उसके एक वीडियो से चला जिसमें उसने बेटी को ड्रम में पानी में लटका रखा था। पिता ने बेटी को चार घंटे तक पानी में लटकाए रखा और फिर बाहर निकालकर जमीन पर लेटा दिया। शुक्रवार को सास ने बहू को इस बारे में बताया। बहू ने तुरंत इसके बारे में अपने जेठ-जेठानी को बताया जो इंदौर में ही रहते हैं। जेठ-जेठानी जब मौके पर पहुंचे तो वहां की हालत देखकर चौंक गए। पिता चाकू लिए खड़ा था जबकि बेटी कोने में बेसुध पड़ी थी। उन्होंने बच्ची के पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह हिंसक हो गया। वह घर से एक त्रिशूल लेकर आ गया और बाहर हंगामा करने लगा। काफी मशक्कत के बाद सभी ने मिलकर उसे पकड़ा और बांधा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बच्ची को जेठ-जेठानी के हवाले कर दिया और पिता को मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पत्नी ने बताया कि वह इसी सप्ताह पति और बच्ची के साथ अपने मायके बैतूल आई थी। बुधवार को बैतूल के एक गांव में उन्होंने एक मंदिर में देवेश के लिए पूजा-पाठ कराया और मुर्गा-मुर्गी की बलि दी। यह देखकर उसके पति पर एक और बलि देने का जुनून सवार हो गया और बहकी-बहकी बातें करने लगा। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पिता की मानसिक हालत बेहद खराब है। अगले दिन जब मां बैतूल से इंदौर पहुंची तो सर्दी के कारण बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। घटना के बाद परिवार सहमा हुआ है। उधर, मासूम बच्ची की हालत खराब है।
from https://ift.tt/ek4EOP8
No comments