शालीन-सौंदर्या की दोस्ती से सुलगीं टीना, शिव बने राजा तो बिग बॉस ने चली शातिर चाल

'बिग बॉस 16' में बीती रात घर 'वीकेंड का वार' पर घर वालों को तब धक्का लगा, जब गौतम विज घर से बेघर हो गए। पूरे घरवालों के लिए यह शॉकिंग तो था ही, सबसे अधिक धक्का सौंदर्या को लगा। हालांकि, गौतम के जाते ही घर का माहौल बदलने लगा है और सभी खिलाड़ियों के बीच के इक्वेशन भी बदलने लगे हैं। जहां गौतम के घर से बाहर होते ही शालीन सौंदर्या के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं वहीं टीना दत्ता के साथ शालीन की भयंकर लड़ाई भी हुई है। सुम्बुल के पापा ने कहा- अब टीना को उनकी औकात दिखाओ बेटा नैशनल टीवी पर आज रात के इस एपिसोड में एक बार फिर सुम्बुल तौकीर के पापा को घर में अपनी बेटी से बातचीत करने का मौका मिलता है। सुम्बुल को बिग बॉस के कन्फेशन रूम में देखा जा सकता है जहां वह अपने पापा से बात करती दिख रही हैं। सुमबुल से उनके पापा ने पूछा है- बेटा ये क्या हो रहा है? इसपर सुम्बुल फफक कर रो पड़ती हैं और कहती हैं- पापा, मुझे नहीं पता, सच्ची बता रही हूं। सुम्बुल के पापा ने कहा- मालूम है कितनी गालियां दे रहे हैं लोग, कि बेटी का तमाशा बना दिया। सुम्बुल कहती हैं- पापा आप जानते हैं कि मैं कैसी हूं, मैं बिल्कुल ऐसी नहीं है। वो लोग सामने कुछ और करते हैं और पीछे कुछ और बोलते हैं। दुनिया कह रही कि एक 18 साल की लड़की 40 साल के लड़के के पीछे पड़ी है। पापा आप जानते हैं कि मैं कैसी लड़की हूं। मुझे डर लग रहा था पापा कि कहीं आप भी उनकी बातों में नहीं आ जाएं। पापा ने कहा- वो लोग बहुत गंदे हैं, वे गालियां देते हैं। अब टीना और शालीन को उनकी औकात दिखाओ बेटा। पापा ने कहा- बेटा मैं तुमसे नाराज नहीं हूं। पापा कहते हैं- शालीन से दूर रहो। सुम्बुल के पापा उनसे कहते हैं- टीना को बोलना कि तुझे शरम नहीं आई, अब टीना को उनकी औकात दिखाओ बेटा नैशनल टीवी पर। इसके बाद सुम्बुल पापा से कहती हैं- आप जो बोल रहे हैं न मैं वही करूंगी। सुम्बुल ने साजिद से कहा- मुझे कैप्टन बनना है सुम्बुल ने साजिद यानी राजा से पूछा- मैं रूम 3 में जाना जाती हूं। वह कहती हैं- जो भी चीजें बोली गई हैं वो मुझे बिल्कुल नहीं अच्छा लग रहा। मैं गलत नजर आ रही हूं न। सुम्बुल साजिद से कहती है- मुझे कैप्टन बनना है। साजिद कहते हैं- किसने तुम्हें सेव किया? सुम्बुल से साजिद ने कहा- सबके दोगलेपन का समझ नहीं आता, तुमलोगों का नॉमिनेशंस में बुरा हाल क्यों हो जाता है? क्या तुम्हें खुद पर भरोसा नहीं है? तुम गौतम 2 मत बनो। सौंदर्या शर्मा ने कलर्स चैनल वाले पर लगाए गंभीर आरोप शिव और निमृत की बात टीना और शालीन को लेकर होती है। निमृत और शिव कहते हैं कि दोनों को पता है कि इनका रिलेशनशिप केवल गेम के लिए है और कटने से बचने का जरिया है। अर्चना सौंदर्या से कहती हैं- अगर से बाहर भी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड रहते हैं तो तू बोलेगी मैं वो करूंगी। अर्चना सुम्बुल को शालीन की साली बता रही हैं। अर्चना शिव का साला बनाती हैं। सौंदर्या कहती हैं- इनका अलग फैमिली शो बना रहे हैं। अर्चना के साथ बैठकर सौंदर्या शर्मा ने कलर्स चैनल को लेकर साइड लेने के आरोप लगाए। अर्चना कहती हैं- ये कलर्स के चेहरे के टॉप पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका चौधरी, टीना दत्ता और निमृत कौर कलर्स की एक्ट्रेस रही हैं और ये चैनल वाले इन हीरोइनों को टॉप 10 में लेकर जाने वाले हैं। निमृत कलर्स का चेहरा थीं, इसी वजह से वह शुरुआत में ही कैप्टन बन गईं। इस बातचीत में अर्चना कहती हैं कि ये सब अफवाहें हैं ऐसा कुछ नहीं हैं। शालीन ने कहा- आप औऱ टीना दोनों अच्छे दिल के हो शालीन सौंदर्या के साथ बातें करते हैं कि आप औऱ टीना दोनों अच्छे दिल के हो। वह कहते हैं कि आप दोनों अच्छी बहनें बन सकती हो। अर्चना टीना की पेपर को लेकर बहस होती है। इस बहस के दौरान शालीन अर्चना से बातचीत करते हैं तो ये देख टीना नाराज होती हैं। फिर शालीन उन्हें सॉरी कहते हैं। फिर अर्चना और शालीन आपस में भिड़ जाते हैं। सौंदर्या के लिए शालीन ने चुराया मिल्क सौंदर्या शालीन से आलमोंड मिल्क लाने को कहती हैं और फिर शालीन उनसे कहते हैं- इसे सीक्रेट रखना। सौंदर्या ने कहा- इसे सीक्रेट रखना। सौंदर्या कहती हैं- आपने दोस्ती की है, मेरे लिए इतना नहीं कर सकते। शालीन टीना से बताते हैं कि उन्होंने सौंदर्या को ऑलमंड मिल्ट में पानी मिलाकर दे दिया। गौतम विज के जाने के बाद सौंदर्या की बातचीत शालीन से बढ़ गई है और ये देखकर टीना दत्ता शॉक्ड होती हैं। शालीन भनोट और टीना दत्ता के प्यार पर घरवालों ने उठाए सवाल शालीन और टीना की दोस्ती कम और प्यार ज्यादा दिखने लगा है। आज के एपिसोड में दोनों की नजदीकियां और बातचीत देख शिव ठाकरे और निमृत तो वहां अर्चना और सौंदर्या भी दोनों पर सवाल उठाते हैं। शिव और निमृत का कहना है कि जब दोनों की बातचीत होती है तो दोनों एक दूसरे के सगे बनते हैं। मगर जैसे ही थोड़ी लड़ाई होती है दोनों एक दूसरी की खूब बुराई करते हैं। घरवालों ने इस रिलेशनशिप को फेक बताया। अर्चना तो सौंदर्या से शर्त तक लगाती हैं कि घर के बाहर जाते हैं दोनों अलग हो जाएंगे। ये सब शो के लिए नौटंकी चल रही है। सौंदर्या ने कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आपकी लड़ाई हो सौंदर्या शालीन से पूछती हैं कि आप टीना से डरते हो? शालीन कहते हैं- हां और आपसे मेरा अलग है, सुम्बुल से अलग है और टीना से अलग। सौंदर्या कहती हैं- मैं जानना चाहती हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आपकी लड़ाई हो। सौंदर्या ये बातें आकर अंकित और अर्चना को बताती हैं कि शालीन ने उन्हें क्या-क्या बताया। अंकित उनसे कहते हैं कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि आपसे दोस्ती की याद आ गई। सौदर्या के लिए टीना के सामने बेटे की कसम खा लेते हैं शालीन सौंदर्या वर्कआउट करती हैं और शालीन उन्हें हेल्प करने जाते हैं। अब टीना को ये अच्छा नहीं लगता है और वह कहती हैं कि आखिर वो दो दिन से आखिर तुमसे ही क्यों मदद ले रही। टीना इसे शालीन की गलती बताती हैं। टीना शालीन को अपनी लाइफ से बाहर तक निकल जाने की बात करती हैं। इसके बाद शालीन अपने बेटे की कसम तक खा लेते हैं और टीना कहती हैं - हर बार बेटे की कसम मत खाया करो। सौंदर्या ने कहा- बिग बॉस को चुगली सुनना है निमृत शालीन को लेकर भड़कती हैं और साजिद को सुनाती हैं। शालीन कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी इंटेशनली नहीं किया। प्रियंका और सौंदर्या कहती हैं कि साजिद जी इनका बहुत शॉर्टआउट करते हैं। बिग बॉस प्रियंका से माइक ठीक करने को कहती हैं तो सौंदर्या कहती हैं कि बिग बॉस को चुगली सुनना है। बिग बॉस कहते हैं कि उन्हें चुगली सुनना ही नहीं करना भी आता है। 'बिग बॉस' कहते हैं कि सभी हॉल में आ जाइए। बिग बॉस बताते हैं कि सौंदर्या राजा की चुगली कर रही थीं। इसे के साथ बिग बॉस अब सत्ता बदलने की बात करते हैं और कहते हैं रूम 2 और 3 से अब नया राजा या रानी बनेंगे। साजिद खान की कैप्टंसी खतरे में 'बिग बॉस 16' के घर में अब साजिद खान की कैप्टंसी खतरे में नजर आ रही है। साजिद की टीम के सेवक अब्दु रोजिक, निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन हैं और उनके गैंग को अपनी सत्ता फिर से बरकरार रखनी है। उन्हें 'गुलामों' की टीम यानी प्रियंका, अंकित गुप्ता, सौंदर्या और अर्चना गौतम से अपनी सत्ता बचानी है। इसके लिए बिग बॉस अब एक टास्क करवा रहे हैं, जिसमें साजिद खान और उनकी टीम जीत गईं तो घर पर उनका राज रहेगा और हार गए तो प्रियंका और अंकित की टीम यानी गुलामों का राज होगा। कैप्टंसी के लिए टास्क में क्या करना होगा सदस्यों को शैतानी खोपड़ी में रूम नंबर 4 और 5 के सदस्यों को बैठकर कैप्टन के दांवेदार को हुक्म देने होंगे। हुक्म देने का मौका प्रियंका, अंकित, अर्चना, सौंदर्या, टीना और शालीन को मिलेगा। ये सभी शैतानी खोपड़ी में बैठकर कैप्टन के दांवेदार को कुछ न कुछ काम देंगे। जो इन कामों को ठीक से पूरा करेंगे और टास्क को जीतने वाला कंटेस्टेंट इस हफ्ते का नया राजा बनेगा। निमृत कौर हुईं कैप्टंसी टास्क से बाहर इस टास्क के दौरान प्रियंका ने निमृत को 100 पुश-अप्स करने को बोला। इस दौरान दोनों की बहस हुई। इस दौरान निमृत ने दो बार इयरफोन निकाल दिया। ये नियम तोड़ने की वजह से निमृत इस टास्क से बाहर हो गईं। शैतानी दिमाग अर्चना तो शिव को बनाया उन्होंने निशाना अर्चना शिव को टास्क देती हैं कि बड़े कटोरे में नमक लेकर खाना है। मगर संचालक साजिद इस टास्क को रद्द कर देते हैं क्योंकि नमक खाने से किसी की तबीयत खराब हो सकती है। इसके बाद अर्चना शिव को तीन बोतल पानी पीने का टास्क देती हैं। शिव के पानी से खत्म होने से पहले बजर बजता है लेकिन वह जीत चुके हैं क्योंकि इसमें टाइम की पाबंदी नहीं थी। अब टास्क के दौरान अंकित, अर्चना और प्रियंका साजिद की टीम के सदस्यों से ऐसे-ऐसे कारम करवाते हैं कि साजिद अपनी टीम को गाइड करने लगते हैं। यह देख प्रियंका बौखला जाती हैं और साजिद पर चिल्लाने लगती हैं। प्रियंका का ये अंदाज देख फिर साजिद खान ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाते हुए कहते हैं-संचालक किस बात का है? बिल्कुल सही है, संचालक की तरह। सौंदर्या शिव को महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनाने को कहती हैं। लेकिन बाकी लोग उन्हें मिर्ची खाने की बात करती हैं। शिव ठाकरे ने जीता अर्चना वाला टास्क बिग बॉस अर्चना को शिव को टास्क देने को कहते हैं। अर्चना के दिए टास्क में शिव ने जीत हासिल की। उन्होंने टास्क के दौरान 3 बोतल पानी की पी ली और वह इसी के साथ इस टास्क को जीत गए। अर्चना शिव को नमक खाने कहती हैं। हालांकि, बाद में वह इसे चेंज कर देती हैं। फिर वह पानी पीने का टास्क देती हैं। अब्दु इसके लिए मना कर देते हैं और आखिरकार टास्क देने वाले अंकित क्विट कर देते हैं और इस तरह जीत अब्दु की होती है। अंकित ने दिए अब्दू रोजिक को ये टास्क अंकित को अगला मौका मिलता है अब्दू रोजिक को टास्क देना का। वह सबसे पहले अब्दू रोजिक को दो कच्चे अंडे खाने के लिए दिए। जिसे अब्दू ने कंप्लीट किया। इसके बाद अंकित ने 5 मिनट में दो लीटर पानी पीने के लिए कहा। इस पर संचालक ने मना कर दिया कि अब्दू की हेल्थ के चलते वह इस टास्क को मना करते हैं। संचालन को लेकर प्रियंका की उनकी बहस हो गए। वहीं अंकित नाराज होते हैं कि साजिद हर टास्क को रद्द करवा रहे हैं। इसीलिए वह इस टास्क को नहीं खेलेंगे। इस पर अंकित ये हार जाते हैं और अब्दू भी अगले राउंड में बढ़ते हैं। सौंदर्या, शिव और टीना के हाथ में राजा बनाने का फैसला शिव और अब्दू में से राजा कौन बनेगा। इसका फैसला सौंदर्या, शिव और टीना के हाथों में आया। तीनों ने मिलकर शिव को राजा बनाने पर सहमति जताई। इसी के साथ शिव घर के नए राजा बनते हैं। बिग बॉस ने चली चाल, शिव ने इन दो कंटेस्टेंट को बनाया फेवरेट रूम 2 में मौजूद सदस्य ही शाही कुक होंगे और राजा के फेवरेट सदस्य भी होंगे। यानी शिव सिर्फ दो ही लोगों को बचा सकते हैं। ये दो ऐसे कंटेस्टेंट होंगे जो नॉमिनेशन से भी बच जाएंगे। शिव ने शाही कुक के लिए निमृत और टीना को चुना। यानी निमृत और टीना राजा के फेवरेट सदस्य होंगे और ये नॉमिनेट से भी बच जाएंगे। शिव ने बनाया अर्चना को महामंत्री शिव ने अगली चाल चलते हुए अर्चना को महामंत्री बनाने की बात कही। वह अर्चना के साथ ड्यूटी डिस्कस करते हैं। शिव बखूबी जानते हैं अर्चना ही वो कंटेस्टेंट हैं जो सबसे ज्यादा घर के कामकाज को लेकर बखेड़ा खड़ा करती हैं।


from https://ift.tt/UzZ3E2N

No comments