गुरुग्राम में इमरजेंसी लेवल पर प्रदूषण, हवा हुई जहरीली, ग्रैप का चौथा स्टेज लागू
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम समेत समूचे एनसीआर में प्रदूषण गुरुवार को इमरजेंसी स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने ग्रैप के चौथे और अंतिम चरण को भी लागू कर दिया है। इसके साथ ही अब प्रदूषण का लॉकडाउन लग गया है। यह सबसे गंभीर कदम है, जो ग्रैप के तहत उठाए जा सकते हैं। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की स्पीड और दिशा की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं आ रही हैं। उसी इलाके में सबसे अधिक पराली जल रही है। ऐसे में यह हवाएं अपने साथ धुंआ लेकर भी आ रही हैं। यही वजह है कि 5 नवंबर तक हालात सुधरने के आसार नहीं हैं। गुरुग्राम में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान ( ग्रैप) की स्टेज -4 तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। ग्रैप के स्टेज -4 के तहत प्रतिबंध और कड़े होंगे। स्टेज -1, 2 और 3 के पहले से लागू प्रतिबंध भी जारी रहेंगे। दिल्ली और साथ लगते एनसीआर के जिलों में डीजल चालित चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में अब केवल बीएस-6 वाहनों को ही छूट दी गई है। जिन क्षेत्रों में पीएनजी इन्फ़्रस्ट्रक्चर और सप्लाई नहीं है, उन औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों के संचालन पर रोक लगा दी गई है, चाहे वे एनसीआर में स्वीकृत ईंधन का ही इस्तेमाल कर रहे हों। वहीं दूध, डेयरी उत्पाद और जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण और दवा निर्माता उद्योगों को आदेशों को छूट दी गई है, ये उत्पाद बनाने वाली इकाइयां संचालित की जा सकती हैं। ग्रैप की तीसरी स्टेज के नियम सही से लागू नहीं इससे पहले शहर में ग्रैप की तीसरी स्टेज के नियम सही से लागू नहीं हो पाए थे। इस बीच गुरुवार को चौथी स्टेज के प्रतिबंध लागू हो गए हैं। दरअसल जब तीसरी स्टेज के नियम लागू किए गए थे, तभी नगर निगम सफाई कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की हड़ताल शुरू हो गई थी। इसके चलते न तो साफ सफाई का काम ही सही से हो पाया और न ही सड़कों पर छिड़काव हुआ। एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल तो अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में चौथी स्टेज के नियम लागू करना सिविक एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है।
from https://ift.tt/IZXDp4k
No comments