बजट पूर्व बैठक की आज से हो रही है शुरूआत, जानें किनसे मिलेंगी निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बजट (Budget) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण () बजट-पूर्व बैठकें आज से शुरू करेंगी। इस क्रम में वह सबसे पहले उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगी। इन्हीं के साथ वित्त मंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज के स्टेकहोल्डर्स से भी मुलाकात करेंगी। आज सुबह से होगी बैठक केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट-पूर्व बैठक सोमवार को सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। बैठक दो चरणों में होगी। पहले चरण में 10.30 से 11.45 और दूसरे चरण में 12.00 से 01.15 बजे तक। आज दोनों बैठकों में इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज क्षेत्र के स्टेकहोल्डरों से ही मिलेंगी। वर्चुअल तरीके से होगी बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये बैठकें वर्चुअल तरीके से होंगी। इनमें स्टेकहोल्डर्स 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी। इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा।’’ कल कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों की बारी वित्त मंत्री 22 नवंबर को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। 24 नवंबर को वह सेवा क्षेत्र और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी। सीतारमण व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक करेंगी।
from https://ift.tt/mGj10h9
No comments