सावरकर पर उस बयान का गुजरात चुनाव से क्या है कनेक्शन, क्या है राहुल गांधी की असली रणनीति?
मुंबई: (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में शुरू है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वीर सावरकर (Veer Savarkar) के ऊपर एक विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन मिलती थी। जेल से रिहा होने के लिए उन्होंने अंग्रेजों को एक माफीनामा भी लिखा था। अपने बयान के संबंध में राहुल गांधी ने एक दस्तावेज भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया था। राहुल ने कहा कि सावरकर ने अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी धोखा दिया है। अब इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने यह मुद्दा इसी समय क्यों उठाया? इसके पीछे भी तर्क-वितर्क लड़ाए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर यह बयान सोची-समझी रणनीति के तहत दिया है। महाराष्ट्र (Maharahstra) में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें इस बात का अंदाजा था कि यह सवाल पूछा जाएगा। इसलिए राहुल गांधी ने पहले बिरसा मुंडा जयंती पर उनका महिमामंडन किया और उसके बाद सावरकर की माफी का मुद्दा छेड़ा। एक सोची-समझी रणनीति के तहत राहुल गांधी ने सावरकर के लेटर के साथ बीजेपी पर निशाना साधा। गुजरात चुनाव के मद्देनजर यह मुद्दा उठाना उठाया जाना चाहिए, यह कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों ही चाहते थे। जिसके बाद महात्मा गांधी की हत्या और संघ पर पाबंदी के साथ सावरकर को गिरफ्तार करने समेत सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका के जरिए कांग्रेस यह मसला एकबार फिर से जिंदा करना चाहती थी। सावरकर से जुड़ी अन्य बाते भी सामने लाएगी कांग्रेस आनेवाले दिनों में कांग्रेस पार्टी इसके अलावा भी वीर सावरकर से जुड़ी कई पुरानी बातें जनता के सामने ला सकती है। खासतौर पर यह कि सावरकर नास्तिक थे। वह गाय की पूजा करने को भी गलत मानते थे। सावरकर के मुताबिक गाय माता नहीं बल्कि एक दूध देने वाला जानवर है, वह गाय को एक प्राणी मानते थे। वह देश को मातृभूमि नहीं बल्कि पितृभूमी मानते थे। वीर सावरकर की एक छवि हिंदुत्ववादी नेता की थी। जिस पर कांग्रेस पार्टी आघात करने की कोशिश कर सकती है। साथ ही संघ का आजादी की लड़ाई में कोई भी योगदान नहीं था। वह लड़ाई महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी गई थी। उस दौरान संघ का कोई व्यक्ति उनके साथ नहीं था। इन मुद्दों के जरिये कांग्रेस जनता के सामने यह बताना चाहती है कि बीजेपी की देशभक्ति कितनी बोगस है। गुजरात के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। ऐसे में इस लड़ाई में कांग्रेस कहीं भी नजर नहीं आ रही है। सावरकर के मुद्दे के जरिये कांग्रेस दोबारा गुजरात में आना चाहती है। वीर सावरकर पर क्या बोले थे राहुल गांधी? दरअसल राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में विनायक दामोदर सावरकर पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सावरकर की चिट्ठी पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था। राहुल गांधी ने विनायक सावरकर के ‘माफीनामे’ की एक प्रति दिखाते हुए निशाना साधा। उन्होंने दावा किया, ‘सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा - सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।’ राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था। अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते। इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया।
from https://ift.tt/HGzjKL7
No comments