रास्ते में खराब हुई हिमाचल रोडवेज की बस, धक्का लगाते दिखे मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर, वीडियो वायरल
शिमला: को लेकर प्रचार चरम पर है। ऐसे में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनुराग ठाकुर एक बस को धक्का लगा रहे हैं। बस हिमाचल परिवहन निगम की बताई जा रही है। दरअसल हिमाचल के बिलासपुर में एक हाइवे के बीच में बस खराब हो गई। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। इसे देखकर अनुराग ठाकुर बस को धक्का देने के लिए पहुंच गए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर में घुमारवीं, झंडूता और सदर विधानसभा में पांच विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने हिमाचल के सर्वांगीण विकास में बीजेपी सरकार के कामों पर विस्तृत प्रकाश डाला। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पहाड़ के लोगों की सबसे बड़ी चुनौती कनेक्टिविटी की है। इस बार बीजेपी के संकल्प पत्र में हिमाचल में ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए कई संकल्प हैं। ठाकुर ने कहा कि अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी। बीजेपी ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए ‘शक्ति’ कार्यक्रम लाएगी। इसके तहत 10 साल की अवधि में 12,000 करोड़ रुपये खर्च करके हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों और मंदिरों के आसपास परिवहन और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। कनेक्टिविटी का प्रश्न हमेशा से पहाड़ों के लिए महत्वपूर्ण रहा है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार यह सुनिश्चित करेगी की हिमाचल प्रदेश का हर गांव अगले पांच वर्षों में पक्की सड़क से जुड़ जाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मोबाइल क्लिनिक वैन को हर विधानसभा में दोगुना किया जाएगा। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पिछले आठ साल में 12,000 किलोमीटर लंबी सड़के बनाई हैं। ऊना के बाद हमीरपुर हिमाचल का दूसरा जिला होने वाला है, जो ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जुड़ेगा। देश में तीन वंदे भारत ट्रेन चली थी। जब चौथी ट्रेन की बात आई तो पीएम मोदी ने ऊना में चलाई। आज हिमाचल में हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन चल पड़ी है।
from https://ift.tt/KzasBRh
No comments