राहुल ने पहले दिन मोदी पर बोला हमला, बिना नाम लिए सिंधिया पर चोट, लेकिन गुटबाजी से कांग्रेस को निजात नहीं
बुरहानपुरः मध्य प्रदेश में के पहले दिन कांग्रेस सांसद ने करीब 22 किलोमीटर का सफर किया। बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से एमपी में प्रवेश करने के बाद राहुल ने शाम को बुरहानपुर में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने पहली बार अपने पुराने मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पहली बार निशाना साधा। इन सबके बीच कांग्रेस की गुटबाजी भी सतह पर दिखी। सिंधिया पर बिना नाम लिए हमला ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके साथ कांग्रेस के 22 से ज्यादा विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी जिसके चलते मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। उससे पहले तक सिंधिया और राहुल की दोस्ती के चर्चे मशहूर थे। दलबदल के करीब ढाई साल बाद राहुल ने पहली बार सिंधिया पर हमला बोला। राहुल ने सिंधिया का नाम लिए बगैर लिए कहा कि एमपी में बीजेपी ने 25 भ्रष्ट विधायकों की मदद से सरकार बनाई है। बुधवार सुबह पहुंचे एमपी इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र से होते हुए बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव में प्रवेश किया। इस दौरान बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। राहुल ने एमपी में पहले दिन करीब 22 किलोमीटर का सफर किया। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस सबके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की गुटबाजी का असर भी देखने को मिला। गुटबाजी का दिखा असर बुरहानपुर शहर में यात्रा के स्वागत के लिए जो पोस्टर-बैनर लगाए गए थे, उनमें गुटबाजी की स्पष्ट झलक देखने को मिली। यात्रा के प्रभारी बनाए गए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा गुट के पोस्टरों में कई बड़े नेताओं की तस्वीरें नहीं लगाई गई थीं। दूसरी ओर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थकों ने जो पोय्टर लगाए थे, उनसे शेरा की तस्वीरें नदारद दिखीं। बीजेपी पर हमला बुरहानपुर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी हर सेक्टर में अपने लोगों को भर रहे हैं। उन्हें आम लोगों की परवाह नहीं है। बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं। युवाओं को रोजगार पूंजीपति-अरबपति नहीं देते। मिड्ल क्लास के लोग जो छोटे उद्योग और दुकानें चलाते हैं, वे उनके लिए रोजगार का सबसे बड़ा जरिया हैं। राहुल ने कहा कि इस देश के तिरंगे की सेवा करने वालों को पहले जिंदगी भर की नौकरी दी जाती थी। आखिरी दम तक उनकी रक्षा की जाती थी। जब से देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई है, तब से तिरंगे की सेवा करने वालों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है और चार साल बाद घर बैठा दिया जाता है। उन्हें जिंदगी भर के लिए बेरोजगार कर दिया जाता है। महिलाओं से पूछा गैस सिलेंडर का दाम सभा के दौरान राहुल ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि पहले गैस सिलेंडर कितने का आता था और अब कितने का आता है। महिलाओं का जवाब सुनने के बाद राहुल ने कहा कि पहले गैस सिलेंडर के भाव एक हाथ से बता दी जाती थी। अब दो हाथ लगाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आप मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों से सवाल कीजिए कि 400 और 1100 के बीच जो पैसा है वह कहां जा रहा है, किसके जेब में जा रहा है।
from https://ift.tt/4jc32kS
No comments