दिल्ली के इन रास्तों पर आज लग सकता है जाम, निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी पढ़ लीजिए

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सोमवार को नगर कीर्तन निकालेगी। इसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसे देखते हुए सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा, जिसके कारण लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नगर कीर्तन सोमवार सुबह 9 बजे चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा सीसगंज साहिब से शुरू होगा और रात 10 बजे के करीब जीटी करनाल रोड स्थित गुरुद्वारा नानक प्याऊ पहुंचकर खत्म होगा। रास्ते में जगह-जगह पालकी साहिब का भव्य स्वागत भी किया जाएगा और बड़ी तादाद में लोग नगर कीर्तन में शामिल होते जाएंगे। जुलूस में कई सारे बैंड, बग्गियां, घुड़सवार निहंग, स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, कीर्तनी जत्थे और गाड़ियां भी शामिल होंगी। लोग जुलूस के साथ पैदल ही चलते हुए जाएंगे। चांदनी चौक से शुरू होकर यह नगर कीर्तन फतेहपुरी, खारी बावली, कुतब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटाघर और शक्ति नगर चौक से होते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ पहुंचेगा। जुलूस के मूवमेंट को देखते हुए नेताजी सुभाष मार्ग-लाल किला क्रॉसिंग, एच.सी. सेन मार्ग-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग क्रॉसिंग, टाउन हॉल, फतेहपुरी टी पॉइंट, अजमेरी गेट, घंटाघर के पास रोशनारा रोड गोल चक्कर, आजाद मार्केट चौक, कालिदास मार्ग-नांगिया पार्क रोड, रोहतक रोड-रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड-ईस्ट पार्क रोड, झंडेवालान गोल चक्कर, रोहतक रोड-फैज रोड, बर्फखाना चौक, मोरी गेट चौक, बोलिवर रोड-मोरी गेट, पुल मिठाई, नांगिया पार्क, डीसीएम चौक, चौकी नंबर 2, रूप नगर चौक, जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर, आजादपुर एचवाई पॉइंट और परेड ग्राउंड टी पॉइंट से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके चलते आईएसबीटी कश्मीरी गेट, तीस हजारी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, दरियागंज, रानी झांसी रोड पर भी ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को भी गुरु पूरब के अवसर पर राजधानी के सभी प्रमुख गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, जिसके चलते गुरुद्वारों के आस-पास दिनभर ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। खासतौर से गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज, गुरुद्वारा मजनू का टीला, गुरुद्वारा सीसगंज साहिब, गुरुद्वारा नानक प्याऊ, गुरुद्वारा मोती बाग, गुरुद्वारा दमदमा साहिब, गुरुद्वारा बाला साहिब, गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरुद्वारा माता सुंदरी के आसपास काफी रश देखने को मिलेगा।


from https://ift.tt/Cjt758O

No comments