आज Ethos, Adani Enterprises और Blue Star के शेयर भर सकते है निवेशकों की झोली, जानिए क्यों आ सकती है तेजी

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 69.68 अंक टूटकर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एथॉस (Ethos), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अमरा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries) और ब्लू स्टार (Blue Star) के शेयर निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं। लग्जरी घड़ियों की सबसे बड़ी चेन Ethos का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट पांच गुना बढ़ककर 13.6 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 32 फीसदी बढ़कर 177.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 122 फीसदी बढ़कर 432.3 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 189 फीसदी की तेजी के साथ 38,175 करोड़ रुपये रहा। अमरा राजा बैटरीज की सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 39 फीसदी बढ़कर 201.22 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 19.3 फीसदी की तेजी के साथ 2,700.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस बीच ब्लू स्टार का प्रॉफिट भी सितंबर तिमाही में 37 फीसदी की तेजी के साथ 43 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 27 फीसदी की तेजी के साथ 1,576 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शानदार नतीजों के कारण शुक्रवार को इन शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे शुक्रवार को Britannia Industries, Cipla, Titan Company, GAIL India, InterGlobe Aviation, Aditya Birla Fashion and Retail, City Union Bank, Cummins India, Dreamfolks Services, Elgi Equipments, Escorts Kubota, Go Fashion (India), Mahindra Logistics, Marico, Tube Investments of India, TVS Motor Company और Wockhardt अपनी नतीजे घोषित करेंगी। गुरुवार शेयर मार्केट का हाल वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 69.68 अंक टूटकर बंद हुआ। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट का प्रभाव घरेलू बाजार पर भी पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.68 अंक या 0.11 प्रतिशत घटकर 60,836.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 420.95 अंक तक गिर गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.15 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,052.70 पर आ गया।


from https://ift.tt/K1xuZWs

No comments