दिल्ली MCD चुनाव: AAP ने जारी की 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। पार्टी ने 250 वार्ड के चुनाव के लिए शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी थी कि वह लोगों को वे पांच चीजें बताएं, जो उसने पिछले 15 साल में एमसीडी में की हैं। उन्होंने कहा, ‘पांच चीजें तो भूल जाइए, वे दो ही चीजें बता दें, जो उन्होंने एमसीडी में की हैं। वे सिर्फ संवाददाता सम्मेलन करते हैं और दिन में चौबीसों घंटे अरविंद केजरीवाल के लिए अपशब्द कहते हैं। उन्होंने मुझे धोखेबाज, आतंकवादी, खालिस्तानी और क्या-क्या नहीं कहा। यह कैसी राजनीति है?’ बीजेपी ने जारी की 232 उम्मीदवारों की पहली सूची आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने भी अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने एक बयान में कहा कि शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। दिल्ली में सियासी घमासान जारी आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उन्हें ‘सबसे बड़ा हिंदू विरोधी’ करार दिया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि चाहे गौतम हों या आप की गुजरात इकाई के नेता गोपाल इटालिया, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ उनके शब्द केजरीवाल की जहरीली मानसिकता को दर्शाते हैं। भाटिया ने कहा, ‘तथ्य बताएंगे कि केजरीवाल सबसे बड़े नफरत फैलाने वाले और हिंदू विरोधी हैं, जो चुनाव के दौरान रंग बदलते हैं और ‘चुनावी’ हिंदू बन जाते हैं।’ गौतम ने पिछले महीने दिल्ली सरकार में मंत्री पद से तब इस्तीफा दे दिया था, जब एक धर्मांतरण कार्यक्रम में उनके हिस्सा लेने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का कथित तौर पर अपमान किया गया था। शुक्रवार को उन्हें दिसंबर में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए आप के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया।


from https://ift.tt/Msd9C3n

No comments