आज Nelcast, JK Paper और MTAR Technologies के शेयरों में बंपर कमाई का मौका, जानिए क्यों आ सकती है तेजी
नई दिल्ली: शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे पहले लगातार चार सत्रों में इसमें तेजी रही। गुरुवार को नेलकास्ट (Nelcast), जेके पेपर (JK Paper) और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। नेलकास्ट का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 262 परसेंट उछलकर 12.15 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी 37.4 फीसदी की तेजी के साथ 328.52 करोड़ पहुंच गया। जेके टायर ने सितंबर तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही टर्नओवर हासिल किया है। यह 72 फीसदी की तेजी के साथ 1,722.63 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एबिटा 130 फीसदी तेजी के साथ 587.13 करोड़ रुपये रहा जबकि प्रॉफिट 130 फीसदी बढ़कर 324.23 करोड़ रुपये हो गया। डिफेंस कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीज का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 24.7 करोड़ पहुंच गया। इन शेयरों में आ सकता है उतारचढ़ाव मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक एस्टर डीएम हेल्थ (Aster DM Health), आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries), सोलारा एक्टिव (Solara Active), वेदांता (Vedanta), फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), वर्लपूल (Whirlpool), महिंद्रा होलिडे (Mahindra Holiday), कंसाई नेरोलैक (Kansai Nerolac) और देव्यानी इंटरनेशनल (Devyani International) के शेयरों में गिरावट की आशंका है। आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे गुरुवार को HDFC, Hero MotoCorp, Hindustan Petroleum Corporation, Vodafone Idea, Adani Enterprises, Ajanta Pharma, Amara Raja Batteries, Adani Total Gas, Adani Wilmar, Bank of India, Blue Star, Coromandel International, Devyani International, Indian Bank, JK Lakshmi Cement, Raymond, SRF और Welspun सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। बुधवार शेयर मार्केट का हाल वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी तेजी बुधवार को थम गई और सेंसेक्स 215.26 अंक गिरकर बंद हुआ। सकारात्मक शुरुआत के बावजूद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 215.26 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 62.55 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,082.85 पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ सन फार्मा, आईटीसी, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
from https://ift.tt/dTsk4y6
No comments